ED गिरफ्तार कर लेगी…,बिल्डर को धमकाकर मांगे 164 करोड़, फिर जो हुआ अंजाम

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया, तो वहीं मुंबई से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ईडी के नाम पर कुछ लोगों ने एक बिल्डर को धमकी दी और 164 करोड़ रुपये की उगाही की कोशिश की. यहां तक कहा कि अगर नहीं दोगे तो ईडी के अफसर आकर गिरफ्तार कर लेंगे. यह मामला जैसे ही उछला, पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और फिर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के मुताबिक, मामले का मुख्य आरोपी भी एक बिल्डर ही है जो कभी एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में शिकायतकर्ता का साझेदार हुआ करता था. बिल्डर को जब फोन कर इन लोगों ने उगाही की कोशिश की, तो उन्होंने बांद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने पैसा न देने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच शुरू करवाने एवं जान से मारने की धमकी दी थी.
पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिल्डर के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था. शिकायतकर्ता ने उसके साथ मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश भी की थी. एक कैफे में दोनों की मुलाकात हुई थी. लेकिन उसने मानने से इनकार कर दिया. फिर धमकी देने लगा. उसने ईडी की कार्रवाई का फायदा उठाया और बिल्डर को डराने के लिए ईडी का नाम लेकर उगाही करने की कोशिश की. जब बिल्डर ने उसके सामने झुकने से इनकार कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कार्रवाई की गई.
.
Tags: Hemant soren
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 05:02 IST