ED interrogated Lalu Yadav for 10 hours, now Misa and Tejashwi will be questioned in land for job scam | लालू यादव से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ,अब मीसा और तेजस्वी से होंगे सवाल
नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2024 10:43:52 pm
Lalu Yadav ED: जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव से दस घंटे तक पूछताछ की। अब उनके बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से इस मामले में पूछताछ करेगा।
Lalu Yadav ED: जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव से दस घंटे तक पूछताछ की। पटना कार्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह पूछताछ रात नौ बजे तक चली। इसके बाद लालू यादव अपने घर चले आए हैं। पूछताछ के दौरान निदेशालय के बाहर भारी संख्या में कार्यकताओं और राजनीतिक समर्थकों को जमावड़ा रहा। यह जमावड़ा धीरे धीरे इतना बढ़ गया कि निदेशालय की सुरक्षा के लिए कार्यालय के बाहर एक बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।