ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले मे नेहा शर्मा से की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम एक्ट के तहत जांच जारी

Last Updated:December 02, 2025, 22:22 IST
ऑनलाइन सट्टेबाजी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच में नेहा शर्मा से ईडी ने की पूछताछ की. उन्होंने नेहा को समन भेजा था. जांचकर्ता उनके एप से जुड़े प्रचार गतिविधियों में शामिल होने की भूमिका की जांच कर रहे हैं. नेहा शर्मा से पहले प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा समेत कई सेलेब्स बेटिंग एप मामले में पूछताछ हो चुकी है.
ख़बरें फटाफट
नेहा शर्मा ने ईडी ने पूछताछ की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. ईडी ने मंगलवार को एक्ट्रेस नेहा शर्मा से ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन से जुड़े कथित मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की. एजेंसी ने कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा को समन भेजकर उनके इस प्लेटफॉर्म से जुड़े होने की जानकारी मांगी थी. पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि नेहा का बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया जा रहा है. जांचकर्ता उनके एप से जुड़े प्रचार गतिविधियों में शामिल होने की भूमिका की जांच कर रहे हैं.
फिलहाल नेहा शर्मा ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. उनकी पेशी ऐसे समय में हुई है जब सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े कई सेलिब्रिटीज की जांच हो रही है. पिछले कुछ महीनों में ईडी ने सोनू सूद, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, उर्वशी रौतेला, शिखर धवन, युवराज सिंह और राणा दग्गुबाती समेत कई चर्चित हस्तियों से पूछताछ की है.
एक्टर प्रकाश राज को जुलाई में समन भेजा गया था. बाद में उन्होंने मीडिया से कहा, “इस देश के नागरिक के तौर पर अधिकारियों ने मुझे सट्टेबाजी एप्स के मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में बुलाया था और मैं आ गया. यह कुछ ऐसा था जो मैंने 2016 में किया था, लेकिन बाद में नैतिकता के आधार पर मैंने इसे आगे नहीं बढ़ाया. मैंने उन्हें जानकारी दी कि मुझे कोई पैसा नहीं मिला क्योंकि मैं उससे पैसा लेना नहीं चाहता था. उन्होंने सारी जानकारी ले ली और पूछताछ पूरी हो गई, बस इतना ही.”
विजय देवरकोंडा से भी हुई थी पूछताछ
इस साल अगस्त में विजय देवरकोंडा से भी पूछताछ हुई थी. उन्होंने बाद में स्पष्ट किया, “मुझे समन इसलिए भेजा गया क्योंकि मेरा नाम सट्टेबाजी एप मामले में आया था. भारत में दो अलग-अलग कैटेगरी हैं – सट्टेबाजी एप्स और गेमिंग एप्स. मैंने साफ-साफ बताया कि मैंने A23 नामक गेमिंग एप का प्रचार किया था. सट्टेबाजी एप्स और गेमिंग एप्स में कोई संबंध नहीं है. कई राज्यों में गेमिंग एप्स कानूनी हैं. ये रजिस्टर हैं, इन पर जीएसटी, टैक्स और जरूरी मंजूरी है.”
नेहा शर्मा की फिल्में और सीरीज
नेहा शर्मा ने ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘सोलो’ और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे वेब सीरीज ‘इललीगल’ में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘कृति’ और ‘विकल्प’ जैसी शॉर्ट फिल्मों में भी मुख्य किरदार निभाए हैं.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 02, 2025, 22:22 IST
homeentertainment
ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले मे नेहा शर्मा से की पूछताछ



