Rajasthan
Ed raid in rajasthan: om prakash hudla Kon Hai, om prakash hudla biography | ED Raid: कभी थे वसुंधरा के करीबी, इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में, जानें ओम प्रकाश हुड़ला की कहानी

जयपुरPublished: Oct 26, 2023 12:16:05 pm
ED Raid In Rajasthan: राजस्थान में बृहस्पतिवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Govind Singh Dotasra और महवा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार Om Prakash Hudla के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छोपेमारी की।
ED Raid In Rajasthan: राजस्थान में बृहस्पतिवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छोपेमारी की। बताया जा रहा है कि मामला पेपर लीक से जुड़ा है। ईडी की टीमें दौसा जिले में महवा मंडावार रोड पर हुड़ला पेट्रोल पंप पर स्थित हुड़ला के आवास, महवा में होटल और जयपुर में आवास पर पहुंची। हुड़ला के कुछ सहयोगियों के घर पर भी छापे की खबर है।