Rajasthan
ED recovered 5.3 kg gold from owner of a firm associated with DOIT in Jaipur | जयपुरः ईडी ने डीओआईटी से जुड़ी फर्म मालिक से 5.3 किलो सोना बरामद

जयपुरPublished: Sep 15, 2023 08:38:58 pm
योजना भवन स्थित डीओआईटी के कार्यालय में मिले ढाई करोड़ रुपए व सोने की ईंट के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने और खुलासा किया है। करीब 12 ठिकानों पर छापे मारे।
जयपुर। योजना भवन स्थित डीओआईटी के कार्यालय में मिले ढाई करोड़ रुपए व सोने की ईंट के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने और खुलासा किया है। करीब 12 ठिकानों पर छापे मारे। इसमें डीओआईटी में सप्लाई का ठेका लेने वाली एक फर्म मालिक के यहां से ईडी ने 5.3 किलो सोना बरामद किया है। अब ऐसी ही अन्य कम्पनियां और संदिग्ध अधिकारी ईडी के रडार पर हैं।