Rising Bharat Summit 2025: सनी देओल ने बॉबी देओल के कमबैक पर की बात.

Last Updated:April 08, 2025, 12:07 IST
Rising Bharat Summit 2025: के मंच पर सनी देओल ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए पर्दे पर विलेन का रोल अदा करने की इच्छा जताई. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई बॉबी के कमबैक के बारे में बात करते हुए कह…और पढ़ें
सनी देओल ने न्यूज18 के मंच पर अपने भाई बॉबी के कमबैक के बारे में बात की. (फोटो साभार इंस्टाग्राम iamsunnydeol)
हाइलाइट्स
सनी देओल ने बॉबी देओल की ‘आश्रम’ नहीं देखी.सनी देओल ने विलेन का रोल करने की इच्छा जताई.बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ से पहले सनी को देखने से रोका.
नई दिल्ली. Rising Bharat Summit 2025: देश के नंबर 1 न्यूज चैनल के राइजिंग भारत समिट 2025 में सनी देओल ने अपनी फिटनेस, पर्सनल लाइफ और फिल्मी और पॉलिटिकल करियर के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण में हनुमान का किरदार अदा करने से लेकर भाई बॉबी देओल के दमदार कमबैक पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने पर्दे पर विलेन का रोल अदा करने से पहले अपने परिवार से वेब सीरीज ‘आश्रम’ न देखने की रिक्वेस्ट की थी.
सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के कमबैक के बारे में कहते हैं कि वो एक्टर है और एक एक्टर के तौर पर उसको हर वो रोल अदा करना चाहिए जो उसे मिलता है. उनके मुताबिक इंडस्ट्री में काफी लंबे समय तक एक ही रोल अदा करने की वजह से एक्टर्स अक्सर दर्शकों की नजर में टाइपकास्ट हो जाते हैं और फिर उन्हें एक ही तरह के रोल मिलते हैं. ऐसी सिचुएशन में एक्टर्स के लिए अपनी इमेज बदलना काफी मुश्किल हो जाता है.
एक्टर के मुताबिक बहुत कम कलाकारों को ही इंडस्ट्री में खुदको दोबारा साबित करने का मौका मिलता है औऱ बॉबी देओल बहुत भाग्यशाली हैं जो उन्हें ऐसा मौका मिला. सनी देओल के मुताबिक उनके भाई ने इसे मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया.
सनी देओल ने नहीं देखी ‘आश्रम’‘गदर’ एक्टर ने न्यूज18 के मंच पर खुलासा किया कि बॉबी देओल ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में ‘काशीपुर वाला निराला बाबा’ का रोल प्ले करने से पहले उनसे कहा था कि वो ‘आश्रम’ नहीं देखें. सनी कहते हैं कि उन्होंने विलेन के रोल में बॉबी देओल की ‘एनिमल’ देखी थी, लेकिन ‘आश्रम’ नहीं देखी.
विलेन बनना चाहते हैं सनी देओलइसी के साथ ही सनी देओल खुद भी फिल्मी पर्दे पर खलनायक बन दर्शकों को दहलाना चाहते हैं. वो कहते हैं कि उनकी भी इच्छा है कि वो भी अपने करियर में विलेन का रोल अदा करें. अगर उन्हें कोई मेकर विलने का रोल ऑफर करता है, तो वो जरूर करना चाहेंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 08, 2025, 12:07 IST
homeentertainment
बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को नहीं देखने दी ‘ठरकी बाबा’ पर बनी ‘आश्रम’