ed summon is illegal says delhi cm arvind kejriwal in liquor scam case attacks bjp | ईमानदारी मेरी ताकत है, ED के समन गैरकानूनी, बोले अरविंद केजरीवाल
नई दिल्लीPublished: Jan 04, 2024 01:45:47 pm
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ईडी की नोटिस पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है। ये लोग झूठे आरोप लगाकर, झूठा समन भेज कर मुझे बदनाम करना चाहते हैं।
आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के तीन समन खारिज करने के कारण दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ नजर आ रही है। आप के कई बाद नेता दावा कर चुके हैं कि ईडी आज केजरीवाल के घर पर रेड मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इसी बीच सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है। ये लोग झूठे आरोप लगाकर, झूठा समन भेज कर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। बता दें कि 3 जनवरी को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था। सीएम ने कहा कि वकीलों ने मुझे बताया कि ईडी ने जो समन मुझे भेजे हैं वे गैरकानूनी है। यह समन क्यों गैरकानूनी है, मैंने विस्तार से इसका जवाब ईडी को भेजा है। लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया। इसका मतलब यह है कि उनके पास मेरी बातों का जवाब नहीं है, और वे भी मानते हैं कि यह समन गैरकानूनी है।