Entertainment

ed summoned shiv thakre as witness in money laundering case before Jhalak Dikhhla Jaa 11 finale | Shiv Thakare पर गिरा कानूनी गाज, ‘झलक दिखला जा 11’ के फिनाले से पहले ED ने भेजा समन

Shiv Thakre: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शिय शो बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में अपनी मौजूदगी से बड़े-बड़े स्टार्स की बैंड बजाने वाले शिव ठाकरे इन दिनों फिर चर्चाओं में हैं। ईडी (ED) ने हाल ही में शिव को समन भेजा। बता दें की शिव ठाकरे इस समय शो झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) में अपने डांस से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

Shiv Thakre: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में जेल में बंद ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टेलीविजन अभिनेता और बिग बॉस (Bigg Boss) रनर अप शिव ठाकरे को तलब किया था और उनसे पूछताछ की थी।

ये है मामल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली असगर शिराजी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चला रहे थे। कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाया साथ ही यह कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप पर पैसा लगाती थी। इनमें से एक शिव ठाकरे का फूड एंड स्नैक रेस्ट्रॉन्ट ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ भी शामिल था।

यह भी पढ़ें

23 फरवरी 2024 नोट कर लें ये तारीख, इन 4 सीरीज के साथ मचेगा ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का तहलका

OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें

शिव ठाकरे ने दिया बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में गवाह के तौर पर ठाकरे का बयान दर्ज किया गया। साथ ही ईडी ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को भी उसके सामने पेश होने के लिए बुलाया। कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाया था। खबरों की मानें तो जैसे ही शिव और अब्दु को नार्को बिजनेस में शिराजी के शामिल होने की बात पता लगी दोनों ने तुरंत उनसे अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj