National
ed summons arvind kejriwal 3rd time on january 3 2024 in delhi liquor scam case | शराब घोटाला केस में केजरीवाल को ED ने भेजा तीसरा समन, 3 जनवरी को बुलाया

नई दिल्लीPublished: Dec 22, 2023 09:13:08 pm
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन भेजा है।
आबकारी नीति घोटाला केस में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में पहले ही पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं। लेकिन अब इसकी आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई हैं। ईडी केजरीवाल को एक के बाद एक समन भेज रहा है, लेकिन सीएम अब तक एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इसी बीच ईडी ने अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन जारी कर दिया है और उन्हें 3 जनवरी को पेश होने को कहा है।