तसल्ली से एजॉय करें गर्मियों की छुट्टियां, रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी 46 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 114 कोच

Last Updated:March 27, 2025, 16:58 IST
Jaipur News : रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही इस बार राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की 46 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है. इनमें 114 कोच बढ़ाए गए हैं. जानें कौन-कौनसी ट्रेनों में बढ़ाए गए …और पढ़ें
रेलवे की ओर से गर्मियों की छुट्टियों में समर होलीडे स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाता है.
हाइलाइट्स
रेलवे ने 46 जोड़ी ट्रेनों में 114 कोच बढ़ाए हैं.गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों को राहत मिलेगी.1 अप्रैल से एसी और नॉन एसी कोच बढ़ाए जाएंगे.
जयपुर. गर्मियों की छुट्टियां आने वाली है. लेकिन रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही राजस्थान से जुड़ी 46 जोड़ी ट्रेनों में 114 कोच बढ़ा दिए हैं. लिहाजा अब आप आराम से बच्चों के साथ घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं. विभिन्न ट्रेनों में यह सुविधा आगामी 1 अप्रेल से शुरू हो जाएगी. विभिन्न मार्गों पर यात्रीभार के अनुसार ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई गई है. इनमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोचों की संख्या बढ़ाई गई है. आने वाले समय में और भी ट्रेनों में कोचों की संख्या यात्रीभार के अनुसार बढ़ाए जाने के आसार हैं.
रेलवे हर बार गर्मियों में समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. आने वाले समय में इन ट्रेनों का ऐलान होगा. इसके लिए रेलवे फिलहाल विभिन्न मार्गों की डिटेल जुटा रहा है, जहां गर्मियों की छुट्टियों में यात्रीभार ज्यादा रहता है. उसके बाद यात्रीभार की संभावनाओं के मुद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक विभिन्न ट्रेनों में कोच बढ़ा देने से यात्रियों को काफी राहत मिलने के आसार है.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं डिब्बेरेलवे सीपीआरओ के अनुसार बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर-बीकानेर, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी, जयपुर-जोधपुर-जयपुर, अजमेर-अमृतसर-अजमेर, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी और जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर में डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है. इनके अलावा बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस, बीकानेर-पुणे-बीकानेर, बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबलडेकर और श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में कोच बढ़ाए गए हैं.
इन मार्गों पर भी बढ़ाए गए है ट्रेनों में डिब्बेइनके अलावा दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर, उदयपुर सिटी-असारवा- उदयपुर, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर, जोधपुर-दादर-जोधपुर, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा और बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर समेत अन्य ट्रेनें इस फेहरिस्त में शामिल है. इनके साथ ही श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदाह-अजमेर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, अजमेर-सोलापुर-अजमेर, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस और श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर में डिब्बो की संख्या बढ़ाई गई है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 16:53 IST
homerajasthan
रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी 46 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 114 कोच, देखें सूची