Education News – हिंदी
सीकर. राजस्थान में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है. अब से सरकारी स्कूलों में प्राइवेट कोचिंग की तरह ही पढ़ाई होगी, विभाग ने प्राइवेट कोचिंग संस्थानों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए ‘ई-पाठशाला’ प्रोग्राम की शुरुआत की है. इससे घर बैठे स्टूडेंट्स ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होकर अपने सिलेबस से संबंधित जानकारी ले सकेंगे.
रिकॉर्डेड वर्जन का मिलेगा फायदा राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है. शिक्षा विभाग इस योजना से सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को काफी अधिक फायदा होगा. अगर स्कूल में विषय से संबंधित समस्या का निदान नहीं हो रहा तो इन कक्षाओं के जरिए उन्हें समस्याओं का हल मिल सकेगा. छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई जाने वाली सामग्री का रिकॉर्डेड वर्जन दोबारा देखने व सुनने को भी मिलेगा, इससे रिवीजन होगा.
शाम 5 से रात 8 बजे तक क्लास चलेगी इस पहल से किसी स्कूल में विषय अध्यापक का अभाव है या फिर विद्यार्थी किसी कारणवश नियमित रूप से कक्षाओं को नहीं ले पाया है और पाठ्यक्रम छूट गया है तो भरपाई हो सकेगी. लाइव कक्षाओं का लिंक सभी जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पीईईओ को भेजना होगा. ई-पाठशाला में लाइव कक्षाएं सात दिन में से पांच दिन होगी.
शाम में चलेगी क्लासयह कक्षाएं शाम 5 से रात 8 बजे तक लगाई जाएगी. इसमें प्रत्येक विषय का 45 मिनट का कालांश होगा. पहले चरण में कक्षा 10 के गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन की लाइव क्लास शुरू होगी. जबकि कक्षा 12वीं के लिए गणित, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय की आदि कक्षाएं संचालित की जाएगी.
विद्यार्थियों को मिलेगी लाइव रिकॉर्डिंग ई-पाठशाला के तहत ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाये गए अध्याय की लाइव रिकॉर्डिंग भी स्टूडेंट्स को मिलेगी. लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान अप से डाउनलोड कर सकेंगे, इसके साथ ही पूरे सत्र यह सामग्री यू ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी.
Tags: Education news, Government School, Local18, Online class, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:18 IST