पाली में शिक्षा व्यवस्था शर्मसार! खुले आसमान के नीचे रास्ते पर लगी बच्चों की पाठशाला, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Last Updated:July 26, 2025, 21:14 IST
Pali News: पाली जिले के रायपुर क्षेत्र में बच्चे स्कूल के सामने सड़क पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. रास्ता निजी विवाद में बंद है. कलेक्टर के निर्देश के बावजूद रास्ता नहीं खुला. प्रशासन ने गलती मानी है.
हाइलाइट्स
बच्चे स्कूल के सामने सड़क पर पढ़ाई कर रहे हैं.रास्ता निजी विवाद में बंद, प्रशासन ने गलती मानी.पुलिस की मदद से रास्ता खुलवाने की तैयारी.पाली. राजस्थान के पाली जिले के रायपुर क्षेत्र में एक अनोखा और मार्मिक दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. यहां लवाचा रोड स्थित एक सरकारी स्कूल के सामने मासूम बच्चे खुले आसमान के नीचे, कच्चे रास्ते के बीचोंबीच बैठकर पढ़ाई करने लगे. यह दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया कि आखिर स्कूल होते हुए भी बच्चे सड़क पर बैठकर क्यों पढ़ाई कर रहे हैं. इन बच्चों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे डगमगाते कच्चे रास्ते और प्रशासन की बेरुखी के चलते छोटे-छोटे बच्चों ने अपना सब्र खो दिया और रास्ते पर ही बैठकर किताबें खोल लीं. यह विरोध नहीं, व्यवस्था पर एक मौन सवाल है, जिसे बच्चों ने अपने मासूम अंदाज में पूरे समाज के सामने रख दिया है.
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को खेतों के बीच बने उबड़-खाबड़ और संकरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, जो बरसात और कीचड़ के दिनों में और भी खतरनाक हो जाता है. कई बार बच्चे गिरते हैं, कपड़े खराब होते हैं और चोटें भी आती हैं. बावजूद इसके किसी ने उनकी सुध नहीं ली, ना पंचायत ने, ना प्रशासन ने.
कलेक्टर ने दिए थे निर्देश, फिर भी नहीं खुला बच्चों का रास्ता
रायपुर थाना क्षेत्र के लवाचा रोड पर स्थित यह सरकारी स्कूल वर्षों से खेतों के बीच बने इसी कच्चे रास्ते से जुड़ा है, लेकिन अब रास्ता निजी खातेदारों के विवाद में फंसकर बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले जनसुनवाई में बच्चों की परेशानी को लेकर जिला कलेक्टर से शिकायत की गई थी, जिस पर कलेक्टर ने मौके पर जाकर रास्ता खुलवाने के निर्देश भी दिए थे. लेकिन आज तक वह रास्ता खुल नहीं पाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, खेत मालिकों ने रास्ते को कंटीली झाड़ियों से बंद कर दिया है. जब सोमवार सुबह बच्चे रोज की तरह स्कूल जाने के लिए निकले और रास्ता बंद मिला, तो वे निराश होकर वहीं बैठ गए और खुले में ही पढ़ाई शुरू कर दी. यह देखकर आसपास के ग्रामीण और अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी.
प्रशासन ने मानी गलती, अब पुलिस की मदद से खुलेगा रास्तामामला सामने आने के बाद भू-अभिलेख निरीक्षक चंद्रशेखर बारहठ खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्वीकार किया कि यह विवाद खातेदारी भूमि के पगडंडी मार्ग को लेकर है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से रास्ते से कंटीली झाड़ियां हटाई जा चुकी हैं और अब रास्ता खुलवाने के लिए एक टीम बनाई गई है. साथ ही पुलिस जाब्ते की मांग को लेकर थाने को पत्र भी भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता वर्षों से स्कूल और गांव के लोगों के उपयोग में रहा है, लेकिन अब कुछ लोगों द्वारा बार-बार इसे जबरन बंद कर दिया जाता है. इससे सिर्फ बच्चों की पढ़ाई ही नहीं, बल्कि पूरे गांव का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही रास्ता नहीं खुला, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे, क्योंकि यह मामला अब सिर्फ रास्ते का नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य और उनके हक का है.
homerajasthan
खुले आसमान के नीचे रास्ते पर लगी बच्चों की पाठशाला, वजह जान रह जाएंगे हैरान!