Sports
Edwards fifty and Aryan Dutt cameo Netherlands gave 426 runs target to South Africa in 43 over rain Affected match | स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली 78 रन की तूफानी पारी, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 246 रनों का मुश्किल लक्ष्य

नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 07:42:11 pm
नीदरलैंड ने आठ विकेट खोकर 245 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका को यह लक्ष्य 43 ओवर में हासिल करना होगा। बारिश बाधित मैच में नीदरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 82 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद कप्तान एडवर्ड्स ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारियां की और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
South Africa vs Netherlands, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे बारिश से वाधित इस मैच में डच टीम ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के तूफानी अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 246 रनों का अलस्खी रखा है। अफ्रीका को यह लक्ष्य 43 ओवर में हासिल करना होगा।