Rajasthan
Effect of junk food on children… Obesity is increasing but height is | बच्चों पर जंक फूड का असर… बढ़ रहा मोटापा, मगर कद नहीं
जयपुरPublished: Oct 21, 2023 01:07:39 am
पौष्टिक आहार नहीं लेने से कम हो जाते हैं ग्रोथ हार्मोन
राजस्थान में मोटापे की दर 2.1 से बढ़कर 3.3 प्रतिशत तक पहुंची
जयपुर. जंक फूड के अत्यधिक सेवन से बच्चों का कद नहीं बढ़ रहा है। ज्यादातर बच्चे कम उम्र में ही ओबेसिटी के शिकार हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक 2.70 करोड़ बच्चे मोटापे की गिरफ्त में आ जाएंगे। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में मोटापे की दर 2.1 से बढ़कर 3.3 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह मोटापा बच्चों के कद पर भारी पड़ रहा है। चिकित्सकों के अनुसार राजधानी के शिशु अस्पतालों में रोजाना ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं।……