राजस्थान में ट्रफ लाइन का असर, कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कहीं उमस भरी गर्मी, जानिए अपने जिले का हाल

जयपुर. गर्मी और उमस के लंबे मौसम के बाद अब राजस्थान को कुछ राहत मिलती दिख रही है. ट्रफ लाइन यहां के कुछ जिलों से गुजर रही है जो राज्य के कुछ इलाकों को भिगाएगी. हालांकि कुछ जिलों को राहत मिलती नहीं दिख रही वहां उमस और गर्मी पहले की तरह बनी रहेगी.
कम दबाव का क्षेत्र आज पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन आज जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ भागों में आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज और कल उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमानमौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23-24 जुलाई को भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आज मेघगर्जन और तेज बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में बनी रहेगी गर्मी और उमसबीकानेर संभाग में 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. आगामी चार-पांच दिन कुछ भागों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी 48 घंटों में भरतपुर, जयपुर, सीकर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर उमस भारी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है.
राजस्थान पर छा रहे घने बादलट्रफ लाइन गुजरने के कारण आज सुबह से ही संपूर्ण राजस्थान में घने बादल छाए हुए हैं. कई जगहों पर छुट-पुट बारिश भी हुई. है, लेकिन अधिकांश जिलों में उमस की स्थिति बनी हुई है. आम लोगों के साथ-साथ अब किसानों को भी बारिश का इंतजार है. कई जिलों में बारिश की कमी के कारण फसल सूखने लगी है. पिछले 5 से 6 दिन से राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. इससे अधिकांश जिलों का तापमान बढ़ गया है.
Tags: Jaipur latest news today, Latest weather news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 19:12 IST