Rajasthan
राजस्थान में सर्दी का असर शुरू, न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज
November 26, 2024, 11:04 ISTjaipur NEWS18HINDI
Jaipur Weather News: राजस्थान के मौसम में बदलाव दौर जारी है. राजस्थान में बीते एक हफ्ते से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है. अब प्रदेश में दिन और रात ठंड महसूस की जा रही है. साथ ही सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाने लगा है. इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.