Rajasthan

Efforts to make Bikaner a marriage destination place, flights to Kolkata, Guwahati, Surat and Mumbai will start from Bikaner

Last Updated:May 03, 2025, 09:48 IST

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. मेघवाल सिविल हवाई अड्डा बीकानेर पर हवाईअड्डा सल…और पढ़ें250 करोड़ की लागत से दो फेज में होगा हवाईअड्डा विस्तार का कार्य

सिविल हवाई अड्डा बीकानेर पर हवाईअड्डा सलाहकार समिति बैठक 

बीकानेर को अब मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयास शुरू किए जाएंगे. जिससे देश और विदेश की बड़ी बड़ी सेलिब्रिटी यहां के किलो और धोरों तथा होटलों में शादी कर सके. इसके साथ ही बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई फ्लाइट शुरू होगी. जिससे यहां के लोगों को बड़ी आसानी होगी.

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. मेघवाल सिविल हवाई अड्डा बीकानेर पर हवाईअड्डा सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सदस्यों को कहा कि जब कोई बीकानेर आए तो लगना चाहिए कि ये बीकानेर का हवाईअड्डा है. लिहाजा बीकानेर के सिविल एय़रपोर्ट को बेहतरीन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मेघवाल ने हवाई अड्डे की प्रगति की सराहना की और यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया.

बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयासकेंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा कि उदयपुर की तरह ही बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे. यहां के होटल्स की हॉस्पिटैलिटी की चर्चा चारों ओर है. एयर कनेक्टीविटी बढ़ने से यह संभव हो पाएगा.

एयरपोर्ट तक जाएंगी इलेक्ट्रिक बसबैठक में एयरपोर्ट तक आने जाने की व्यवस्था ठीक करने को लेकर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री मेघवाल ने नगर निगम आयुक्त को इलेक्ट्रिक बस एयरपोर्ट तक चलाने और यहां से फ्लाइट के समय बसों का संचालन करने के निर्देश दिए. मेघवाल ने एनएचएआई पीडी को एयरपोर्ट से करमीसर तक रोड़ पर आगामी सात दिनों में लाइट की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

250 करोड़ की लागत से दो फेज में होगा हवाईअड्डा विस्तार का कार्यबैठक में सिविल एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बघेला ने हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर बताया कि करीब  250 करोड़ की लागत से हवाई अड्डे का विस्तार दो फेज में होना है. हवाई अड्डे विस्तार को लेकर 23.83 हैक्टेयर भूमि के अधिग्रहण स्वीकृति को लेकर फाइल अंतिम चरण में है. आगामी करीब दो सालों में प्रथम फेज के अंतर्गत करीब 5 एयरबस खड़ी करने और दूसरे फेज में 11 एयरबस खड़ी करने को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर लिया जाएगा. टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव ने पीपीटी के जरिए एयरपोर्ट की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी.

एयरपोर्ट से नेशनल हाइवे और एयरफोर्स गेट तक फोरलेन सड़कपीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमरचंद बाकोलिया ने बताया कि एयरपोर्ट से एनएच तक और एय़रपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक रोड़ को फोरलेन का बनाने को लेकर 4.35 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. बैठक में समिति के सदस्यो ने बीकानेर-जयपुर फ्लाइट नियमित करने, एय़रपोर्ट पर पर्यटन विभाग की ओर से इंफोर्मेशन सेंटर खोलने और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने, नाल सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड करने, एयरपोर्ट पर कैंटीन का किराया कम कर बड़ी कैंटीन शुरू करने समेत विभिन्न सुझाव दिए. जिस पर मेघवाल ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

Location :

Bikaner,Rajasthan

homerajasthan

250 करोड़ की लागत से दो फेज में होगा हवाईअड्डा विस्तार का कार्य

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj