Eight criminals arrested for providing fake bank account and fake Aad | साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाता एवं फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध करने वाले आठ बदमाश गिरफ्तार

जयपुरPublished: Oct 14, 2023 09:27:34 pm
प्रताप नगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध करवाने वाली गैंग का खुलासा करते हुए आठ जनों को गिरफ्तार किया है।
साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाता एवं फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध करने वाले आठ बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध करवाने वाली गैंग का खुलासा करते हुए आठ जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी पेन कार्ड और फर्जी सिम, मोहर पासबुक बरामद किया है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि आरोपी अलवर निवासी रविकांत गुर्जर, कय्यूम खान, योगेश माल, रुप सिंह मीना, सौरभ मीना, विकास और दौसा निवासी जितेन्द्र, विष्णु मीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, 6 पासबुक, एक डेबिट कार्ड, 6 आधार कार्ड, 1 जनाधार कार्ड, फर्जी सिम आठ सहित अन्य सामान बरामद किया है। दो अपेड फार्म पर नीचे सर्टिफायर के स्थान पर बाबू शोभाराम राजकीय महाविद्यालय अलवर की शील मय हस्ताक्षर के अंकित है। तथा दो खाली फॉर्म और एक बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर के नाम से रबर शील और मय स्टाम्प पैड बरामद किए हैं।