‘एक दारूबाज आएगा, एक ठरकी…’, सिंगर ने सलमान खान पर कसा तंज, हिट एंड रन केस पर किया रिएक्ट
नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने सलमान खान पर तंज कसा है. अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान बात करने के लायक नहीं है. जब भाईजान के हिट-एंड-रन केस पर उनके पुराने बयानों के बारे में पूछा गया, तो अभिजीत भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी इस मामले में सलमान का समर्थन नहीं किया है.
हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर अभिजीत भट्टाचार्य से सलमान खान के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया कि सलमान खान अभी भी उस स्तर पर नहीं है, जहां मैं उसके बारे में बात करूं. उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान एक अलग क्लास के हैं और उनके साथ उनकी समस्याएं केवल काम को लेकर जुड़ी हुई हैं.
सलमान खान को कभी नहीं किया सपोर्टजब अभिजीत से उनके पुराने बयानों और हिट-एंड-रन केस में सलमान खान को सपोर्ट करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सख्ती से नकारते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सलमान का समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि अगर कोई सड़क पर सोता है, तो एक दारूबाज, एक ठरकी आएगा और गाड़ी चढ़ा देगा.
जब विलेन बन ऋषि कपूर ने हीरो को दिखाई धौंस, थिएटर्स में दंग रह गई ऑडियंस, बॉक्स ऑफिस पर बरस पड़े थे 190 करोड़
क्या बोले अभिजीत भट्टाचार्य?अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, ‘उनको सपोर्ट किया? कभी नहीं. उसके पहले भी न्यूज में देखिए एक ट्रक चार लोगों को रौंदकर चला गया. ये रोज हो रहा है. रोड पर आदमी सो रहा है. फुटपाथ में भी नहीं, मैंने कहा कि अगर रोड पर सोएंगे तो एक दारूबाज आएगा दारू पीकर. गााड़ी चढ़ाकर देगा तुम्हारे ऊपर. रोड पर कुत्ते की तरह सो रहे हो तो एक दारूबाज आएगा, एक ठरकी आएगा. आप क्यों मुझसे वो करवा रहे हो.’
एक्टर का नाम पूछकर नहीं गाता गानाइसके बाद अभिजीत से पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान के लिए ‘टन टना टन टन’ और ‘चुनरी’ जैसे शानदार गाने गाए हैं, तो जवाब में जवाब में कहा कि वह कभी नहीं पूछते कि वह किसके लिए गा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कल को आपकी पिक्चर बनेगी, कोई बोलेगा कि आप गाना गाओ तो मैं गाना गा के आ जाऊंगा. मुझे क्या मालूम आपके लिए गा रहा हूं?.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 12:30 IST