एकांश ने जेईई मेंस में हासिल किए 99.78 परसेंटाइल, फिजिक्स में आए 100 में से 100 अंक, बताया सफलता का राज!

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 15:28 IST
JEE Mains Results: उन्होंने बताया कि कोचिंग में आयोजित होने वाले टेस्ट में शुरुआती दिनों में उन्हें थोड़े कम नंबर आते थे पर उन्होंने धीरे-धीरे अपने कमजोर विषयों पर जोर दिया उसी की बदौलत है कि आज उन्हें इतने नंब…और पढ़ेंX
झुंझुनूं के एकांश ने जेईई मेन्स में हासिल किए 99.78 परसेंटाइल
हाइलाइट्स
एकांश ने जेईई मेन्स में 99.78 परसेंटाइल हासिल किए.फिजिक्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए.हॉस्टल में रहकर तैयारी की और कोचिंग का सहयोग मिला.
झुंझुनूं. झुंझुनू जिला में जेईई मेन्स में एकांश ने 99.78 परसेंटाइल के साथ टॉप किया है. टॉपर एकांश ने बताया कि उन्होंने झुंझुनू की पीसीआई करियर इंस्टीट्यूट से तैयारी करके इस परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें यह सफलता अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन व माता-पिता के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि वे सुबह अपने कोचिंग में आते थे. क्लास में उन्हें जो पढ़ाया जाता था और जो भी शीट उन्हें तैयार करने के लिए दी जाती थी वह उसी समय पर पूरा करते थे.
इसके साथ ही एकांश ने बताया कि उन्होंने अपनी यह तैयारी हॉस्टल में रहते हुए पूरी की है. जिससे उनका घर से आने जाने का समय भी बच जाता था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोचिंग संस्थान की सहयोग से ही उन्होंने फिजिक्स में 100 में से 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि जब भी किसी भी सवाल में उन्हें कोई समस्या आती थी, या कोई टॉपिक उन्हें क्लियर नहीं हो पता था तो वह उसी समय अपने टीचरों से डिस्कस कर लिया करते थे. उन्होंने बताया कि इस रैंक को पाने के पीछे सबसे बड़ा कारण पिछले कुछ सालों के पेपर हैं, जिन्हें उन्होंने हल किया था, उसी की बदौलत उन्होंने 99.78 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. उनकी इस सफलता से आज उनका पूरा परिवार काफी खुश है सब उन्हें बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 3 बच्चों के मुस्लिम बाप के प्यार में पागल हुई लड़की, एसपी दफ्तर जाकर बोली- ये लोग मेरे साथ…सबके उड़ गए होश!
ऐसे की पढ़ाईपढ़ाई के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह कोचिंग से जाने के बाद कुछ देर रेस्ट करते थे. उसके बाद उनकी डीपीटी शीट होती थी उसको सॉल्व किया करते थे. उसके पश्चात वह कुछ समय एक्सरसाइज करते, रात को वह क्लास में पढ़ाई गई टॉपिक का रिवीजन किया करते थे. वह अगले दिन तैयार करवाए जाने वाले टॉपिक के बारे में भी थोड़ा बहुत पढ़ लिया करते थे.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 15:28 IST
homecareer
एकांश ने जेईई मेंस में हासिल किए 99.78 परसेंटाइल, फिजिक्स में आए 100 अंक