टीवी शो ‘हम पांच’ के 30 साल: एकता कपूर ने साझा किया थ्रोबैक वीडियो

Last Updated:March 01, 2025, 23:57 IST
Ekta Kapoor Show: एकता कपूर टीवी की दुनिया की क्वीन हैं. उन्होंने ‘नागिन’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘पवित्रा रिश्ता’ सहित दर्जनों यादगार शोज प्रोड्यूस किए, लेकिन उनकी पहचान एक कॉमेडी शो से बनी थी, जिसे रिलीज हुए 30 सा…और पढ़ें
एकता कपूर ने शो से बतौर निर्माता डेब्यू किया था.
हाइलाइट्स
टीवी शो ने 30 साल पूरे किए.एकता कपूर ने 19 साल की उम्र में पहला शो बनाया था.शो 1995 में प्रीमियर हुआ और 1999 तक चला.
नई दिल्ली: मशहूर टीवी सीरियल ‘हम पांच’ ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए हैं. शनिवार 1 मार्च को निर्माता और भारतीय टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के ओपनिंग क्रेडिट का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘जब मैं 19 साल की थी, तब मैंने यह किया.’
यह शो बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था और इसका पहला प्रीमियर 1995 में हुआ था. यह जल्द ही देश के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो में से एक बन गया. यह सीरीज आनंद माथुर (अशोक सराफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मिडिल क्लास परिवार के व्यक्ति हैं. वह अपनी पांच बेटियों मीनाक्षी, राधिका, स्वीटी, काजल और छोटी की मजेदार हरकतों से जूझते रहते हैं.