Elder helpline number 14567 will be publicized | एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 का होगा प्रचार प्रसार, बुजुर्गों को मिलेगा फायदा
जयपुरPublished: May 01, 2023 06:38:50 pm
राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड ने वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन 14567 के माध्यम से अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने की अपील की है।
CM Ashok Gehlot
राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड ने वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन 14567 के माध्यम से अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने की अपील की है। इस संबंध में सोमवार को राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से संचालित हेल्पलाइन नंबर 14567 के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बोर्ड सचिव ने बताया कि उक्त हेल्पलाइन के माध्यम से व्यथित बुजुर्गों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता, सरकारी योजनाओं संबंधी सहायता, कानूनी-परामर्श सहायता एवं अन्य आपदाओं में सहायता प्रदान करवाई जा रही है। इस हेल्पलाइन का संचालन जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय, जयपुर से नोडल एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है।