बुजुर्ग कपल ने गाया 64 साल पुराना ऑल टाइम सुपरहिट सॉन्ग, सुनते ही पिघल जाएगा दिल, भीग जाएगी रूह

All Time Superhit Song : 1961 में ऋषिकेश मुखर्जी की एक फिल्म ‘छाया’ आई थी. फिल्म में सुनील दत्त और आशा पारेख लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी सचिन भौमिक राजेंद्र कृष्ण ने लिखी थी. म्यूजिक सलिल चौधरी का था. इस फिल्म का एक गाना कालजयी सॉन्ग माना जाता है. गाने के बोल हैं : ‘इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा कि मैं एक बादल आवारा….’ जिसे लता मंगेशकर-तलत महमूद ने अपनी आवाज दी थी. इस गीत को राजेंद्र कृष्ण ने लिखा था. यह गाना एक अलग ही दुनिया का अहसास कराता है. गाने का बोल सुअंते ही मन गाने के साथ प्रकृति-नदी-पर्वत-शांति की तलाश में भटकने लगता है. गाने के बोल दिल को भिगा देते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यूट्यूब और सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में गलियों-गलियों में बुजुर्ग कपल यह कालजयी सॉन्ग गाते हुए नजर आया था. वीडियो में कपल ने बताया था कि वो गुजरात के पाटन जिले से ताल्लुक रखते हैं. पूरे देश में घूमते हैं. बुजुर्ग ने बताया था कि उसने 22 साल तक आर्केस्ट्रा में काम किया है. आज यह बुजुर्ग कपल कहां है, कोई नहीं जानता.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
बुजुर्ग कपल ने गाया 64 साल पुराना ऑल टाइम सुपरहिट सॉन्ग, भीग जाएगा दिल



