Rajasthan
Election Battle Between Hukmaram Bishnoi And Devi Singh Bhati On Kolayat Assembly Seat In Rajasthan | Rajasthan Election: भजनलाल ने कोलायत को बना लिया था मूंछ का सवाल

जयपुरPublished: Oct 26, 2023 03:11:06 pm
Rajasthan Assembly Election: यूं तो किसी भी चुनाव में हर सीट जीतने के लिए राजनीतिक दल और प्रत्याशी पूरा जोर लगाते हैं, लेकिन कभी-कभी किसी सीट पर संघर्ष कुछ ज्यादा ही रोचक हो जाता है।
अनंत मिश्रा
Rajasthan Assembly Election : यूं तो किसी भी चुनाव में हर सीट जीतने के लिए राजनीतिक दल और प्रत्याशी पूरा जोर लगाते हैं, लेकिन कभी-कभी किसी सीट पर संघर्ष कुछ ज्यादा ही रोचक हो जाता है। तीन दशक पहले बीकानेर जिले की कोलायत सीट भी पूरे देश में खासी चर्चा का केन्द्र बन कर उभरी थी। बात है 1993 के विधानसभा चुनाव की। इस सीट पर लगातार तीन बार से देवी सिंह भाटी जीत रहे थे। कांग्रेस बीस साल से यहां जीतने के लिए तरस रही थी।