मॉनसून ने मूड किया खराब! गुजरात से महाराष्ट्र तक पानी ही पानी, उत्तराखंड में तबाही का मंजर, मौसम पर IMD का अलर्ट

Weather Rain Update: देश के कई राज्यों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड शामिल हैं. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही का मंजर देखा जा सकता है. इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं.
गुजरात और महाराष्ट्र की बात करें तो यहां लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. घर से लेकर दुकान तक में बारिश का पानी घुस चुका है. महाराष्ट्र में शनिवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिससे कई इलाकों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लेकर उत्तर-पश्चिमी हिमाचल प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, पूर्वी एमपी, सिक्किम, पूर्वी बिहार, केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश, बिजली गिरने की संभावना है. जबकि उत्तराखंड में 28 से 30 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी बारिश हुई है. हालांकि बारिश के बाद भी उमस भरी गर्मी जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया था लेकिन कुछ ही जगहों पर बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने आज भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, 30 और 31 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
अन्य राज्यों का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमालय के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत ,ओडिशा के कुछ भागों पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात के पूर्वी भागों और जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
Tags: Mausam News, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 06:21 IST