World
Election Commission of Pakistan :सिन्ध सीनेट में पीपीपी के इस हिन्दू उम्मीदवार ने मारा मैदान | PPP’s Panjumal Bhil wins in Sindh Senate
सभी सफल उम्मीदवारों की अधिसूचना पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सीनेट के सभी सफल उम्मीदवारों अहद चीमा, परवेजरशेद, हामिद खान, राजा नासिर अब्बास, मोहसिन नकवी, तलाल चौधरी, नासिर महमूद व मुहम्मद की अधिसूचना जारी कर दी है।
इन्हें सफलता मिली अधिसूचना के मुताबिक महिला सीट पर पीपीपी की क़रातुल-ऐन मर्री और रूबीना काइम खानी, अल्पसंख्यक सीट पर पीपीपी के पंजूमल भील और टेक्नोक्रेट सीट पर पीपीपी के ज़मीर गमरो और सरमद अली को सफलता मिली है।
ये नाम शामिल अधिसूचना के अनुसार बलूचिस्तान से औरंगजेब, मोसादेक मलिक, अनुशा रहमान, बुशरा अंजुम बट और खलील ताहिर, जबकि बलूचिस्तान से अहमद खान, अनवारुल हक काकर और आमिल वली खान के सफल होने की अधिसूचना जारी की गई है।
….
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War : इज़राइल पर भडका पोलैंड, सहायता काफिले पर हमले पर स्थिति स्पष्ट करे, मरने वालों के परिवारों को मुआवजा दे
US Presidential Elections से पहले जैन समुदाय ने अमरीका में शुरू किया आंदोलन, बाइडन और कमला हैरिस तक पहुंचाई बात
Erdogan US Visit : दो युद्धों के हालात पर अब अमरीका में बनेगी रणनीति