जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर टली चुनाव की तारीख, अब 7 मई को नहीं होगी वोटिंग, ये है वजह

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग- राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार यहां तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंग होनी थी. अब यहां 25 मई को छठे चरण के चुनाव के दौरान वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने कई राजनीतिक पार्टियों के चुनाव की तारीखों के आगे बढ़ाने की मांग और ग्राउंड परिस्थिति को देखने के बाद यह निर्णय लिया है.
चुनाव आयोग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘आयोग ने यूनियन टेरिटरी प्रशासन की रिपोर्ट पर विचार करने के साथ-साथ उक्त निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा जमीनी स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 56 के तहत उक्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख को संशोधित करने का निर्णय लिया है.’
यह भी पढ़ें:- चैरिटेबल लैंड, पिता का दर्द और केजरीवाल… सुप्रीम कोर्ट में सिंघवी ने ED से किए तीखे सवाल, क्या-कुछ हुआ?
चुनाव आयोग ने कहा, ‘राजनीतिक दलों ने विभिन्न लॉजिस्टिक, संचार और कनेक्टिविटी की प्राकृतिक बाधाओं का हवाला दिया था जो चुनाव प्रचार में बाधा बनती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थितियां उक्त संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए उचित अवसरों की कमी के समान हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं.’
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. 7 मई को अब तीसरे चरण के चुनाव होने हैं. जम्मू कश्मीर यूनियन टेरिटरी में कुल पांच लोकसभा की सीटे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर अलग-अलग चरणों में इन सीटों पर वोटिंग करवाई जा रही है. कुल सात चरणों में वोटिंग के बाद चार जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 20:44 IST