election rajasthan-2023 | Election 2023 — राजस्थान में चुनाव से पहले ही बना जब्ती का रेकार्ड-500 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स,शराब,नकदी,फ्रीबीज सामग्री जब्त

जयपुरPublished: Nov 05, 2023 11:41:47 pm
83 करोड़ की जब्ती के साथ जयपुर पहले नंबर पर
जयपुर।
राज्य में स्वतंत्र,निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए राज्य के निर्वाचन विभाग ड्रग्स,शराब,नशीली दवाओं,नकदी व फ्रीबीज सामग्री लाने ले जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। राज्य में 27 दिन की चुनाव आचार संहिता के दौरान ही 500 करोड़ रुपए की ड्रग्स,शराब,नकदी,फ्रीबीज सामग्री जब्त की जा चुकी है। यह जब्ती 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 702 प्रतिशत ज्यादा है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक 500 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है। प्रदेश में गत विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 702 प्रतिशत की बढोतरी हो चुकी है। गुप्ता ने कहा कि राजस्थान के पडौसी राज्यों की सीमाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है जिससे किसी भी कीमत में ड्रग्स,अवैध शराब,नकदी व अन्य सामग्री की तस्करी नहीं हो सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 23 जिलों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 10 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है। जयपुर 83 करोड़ 34 लाख रूपए के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर 30.52 करोड़ की जब्ती के साथ अलवर है। जोधपुर 20.96 करोड़ के साथ तीसरे, उदयपुर 20.38 करोड़ के साथ चौथे, नागौर 19 करोड़ 88 लाख रुपए के साथ पांचवे, बीकानेर 19.34 करोड़ के साथ 6वें, बूंदी 18.41 करोड़ के साथ 7वें, चित्तौड़गढ़ 17.84 करोड़ के साथ आठवें, श्रीगंगानगर 17.79 करोड़ के साथ 9 वें और भीलवाड़ा 17.07 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।