अंता उपचुनाव: बारां में चुनावी नियमों की अनदेखी… फेसबुक-यूट्यूब पर अपशब्दों ने बढ़ाई गहमागहमी!

Last Updated:October 24, 2025, 19:40 IST
Anta Bypoll Election: अंता विधानसभा उपचुनाव में सोशल मीडिया पर आचार संहिता उल्लंघन बढ़ा, चुनाव आयोग की निगरानी सीमित, फेसबुक और यूट्यूब पर प्रचार व अपशब्द चिंता का विषय बने हैं.
ख़बरें फटाफट

बारां. अंता विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. चुनाव आयोग ने चुनावी नियमों की पालना को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इनका उल्लंघन बड़ी तेजी से हो रहा है. चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर निगरानी के लिए मिनी सचिवालय में एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और मीडिया सेंटर के माध्यम से इसे मॉनिटर किया जा रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर निगरानी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है और इसे लेकर आयोग की पकड़ अभी सीमित है.
जानकारी के अनुसार, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सैकड़ों अकाउंट्स के माध्यम से प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार प्रचार कर रहे हैं. इन अकाउंट्स के जरिए न केवल प्रचार किया जा रहा है, बल्कि अपशब्दों का प्रयोग और अनुचित सामग्री डालकर आचार संहिता का उल्लंघन भी किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने कई बार यह निर्देश दिए हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी नियमों का पालन किया जाए, लेकिन सैकड़ों अकाउंट्स पर लगातार नियमों का उल्लंघन जारी है.
चुनावी माहौल पर प्रभाव और निगरानी की चुनौतियांविशेषज्ञों का कहना है कि कई प्रत्याशी अलग-अलग नाम और पहचान के जरिए अकाउंट बनाकर अपने प्रचार को आगे बढ़ा रहे हैं. इस कारण सोशल मीडिया पर प्रचार को नियंत्रित करना और उल्लंघन रोकना आयोग के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. सोशल मीडिया पर प्रचार की यह स्थिति आम जनता और मतदाताओं तक सीधे संदेश पहुँचाने में प्रभाव डाल रही है, साथ ही चुनावी माहौल को भी प्रभावित कर रही है.
चिंता का विषयचुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह का खुला प्रचार और अपशब्दों का प्रयोग चुनावी लोकतंत्र की पारदर्शिता के लिए चिंता का विषय है. निर्वाचन अधिकारियों की नजरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार बनी हुई हैं, लेकिन डिजिटल दुनिया में तेजी से फैल रहे संदेशों और सामग्री की निगरानी पूरी तरह से करना अभी संभव नहीं हो पाया है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Baran,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 19:40 IST
homerajasthan
अंता उपचुनाव: बारां में चुनावी नियमों की अनदेखी… अपशब्दों ने बढ़ाई गहमागहमी!



