Election tea will cost five rupees, Netaji will wear garlands worth up | पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी
जयपुरPublished: Oct 02, 2023 01:11:18 am
– विधानसभा चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रेट लिस्ट तय, 40 लाख रुपए तक होगी खर्च सीमा
– 135 सामग्री की रेट लिस्ट जारी, 20 फीसदी तक बढ़ाई रेट
पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी
जयपुर. विधानसभा को देखते हुए चुनावी खर्च की सीमा तय कर दी गई है। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी कर यह सीमा तय की है। खास बात है कि इस बार प्रत्याशियों के खर्चे में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। वर्ष 2018 में जहां चुनावी खर्च सीमा 28 लाख रुपए थी, इस बार बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दिया है। इसी के साथ 135 आइटम्स की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है।
चुनावों के दौरान प्रत्याशी पांच रुपए की चाय पिला सकेंगे तो 12 रुपए का समोसा खिला सकते हैं। इसके अलावा नेताजी 20 रुपए तक की ही माला पहन सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए सुबह-शाम करवाए जाने वाले लंच-डिनर, सभा-रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे, नाश्ते में दिए जाने वाले लड्डू, नमकीन समेत अन्य चीजों की कीमतों में इजाफा किया है। लंच की रेट 50 रुपए प्रति थाली और डिनर की रेट 60 रुपए प्रति थाली लगाई है।