Elections of Water Trade Association of Rajasthan concluded | वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के चुनाव संपन्न

राजधानी जयपुर में वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के दिवार्षिक चुनाव हुए।
जयपुर। राजधानी जयपुर में वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के दिवार्षिक चुनाव हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर ऋषि पारीक, उपाध्यक्ष आशुतोष मतवा, महासचिव ज्ञानी कुमावत, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी पीयूष यादव ने बताया कि यह चुनाव 2023 से 2025 तक की कार्यकारिणी के हुए हैं। पूर्व अध्यक्ष
सूर्य नारायण शर्मा, पूर्व महासचिव संजीव झा, पूर्व कोषाध्यक्ष विकास चौधरी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। कार्यकारिणी के अध्यक्ष ऋषि पारीक ने बताया कि हम राजस्थान में स्वच्छ जल मिशन पर कार्य कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर घर में स्वच्छ जल उपलब्ध हो, उसके लिए कई कार्यक्रम हमने डिजाइन किए हैं। जनता को स्वच्छ जल उचित मूल्य में प्राप्त हो उसके लिए कार्यकारिणी पूरा प्रयास करेगी। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा की हम एसोसिएशन के लिए जल्दी जयपुर के अंदर नया भवन निर्माण करेंगे और एसोसिएशन के सदस्यों के लिए पूरे साल समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे और हमारी कार्यकारिणी के प्रमुख उद्देश्य स्वच्छ जल मिशन पर कार्य करते रहेंगे।