Electoral bonds के नाम पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने कितना चंदा लिया…. बेनीवाल ने कर दिया खुलासा…. | How much donation did Hanuman Beniwal’s party take in the name of Electoral bonds? Beniwal revealed.

हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में भाजपा की जमकर खिंचाई की है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा, उन्होने लिखा है कि…… भाजपा ने चंदे के नाम पर इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से भ्रष्टाचार को संस्थागत करने का प्रयास किया और गेमिंग के नाम पर देश में सट्टे और जुए को बढ़ावा देने वाली कंपनी से भी भाजपा ने चंदा लिया है । जो भाजपा के असली चरित्र को उजागर करता है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जो राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी है। बावजूद इसके एक भी रुपया इलेक्ट्रॉल बोंड के माध्यम से नही लिया गया।
क्योंकि जब इलेक्ट्रॉल बॉन्ड भाजपा सरकार लेकर आई तभी से उनकी मंशा में भ्रष्टाचार को संस्थागत करने की बू आ रही थी! देश में स्वतंत्र रूप से काम करने वाली ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का भी पीएम मोदी ने जमकर दुरुपयोग करवाया और उनके माध्यम से कॉरपोरेट पर अनैतिक दबाव भी बनाया गया। वहीं कई कंपनियों के घोटालों को उजागर होने से बचाने के लिए भी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा द्वारा चंदा लिया गया ! बेनीवाल ने लिखा कि उनकी पार्टी ने किसी से भी कोई चंदा नहीं लिया। बेनीवाल का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।