महानगरों की तर्ज पर सीकर में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इस सेवा योजना के तहत संचालन की है तैयारी

Last Updated:May 20, 2025, 07:01 IST
Sikar Electric Bus Operation: बड़े शहरों की तर्ज पर अब सीकर में भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. इलेक्ट्रिक बसों का संचालन पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत होगा. सीकर नगर परिषद से डिमांड मांगी गई थी. इसके बाद 50 इलेक्ट्रि…और पढ़ें
सीकर में इलेक्ट्रिक बसे चलाई जाएगी
हाइलाइट्स
सीकर में चलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें.पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत होगा संचालन.675 इलेक्ट्रिक बसें विभिन्न शहरों में चलेंगी.
सीकर. महानगरों की तरह शिक्षा नगरी सीकर में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी. इससे स्थानीय लोगों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अनेक अनेक राज्यों से JEE और NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को भी काफी अधिक फायदा होगा. सीकर में ये इलेक्ट्रिक बसें पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत चलाई जाएगी. स्वायत्त शासन विभाग ने सीकर नगर परिषद से डिमांड मांगी थी और विभाग ने 50 इलेक्ट्रिक बसों का प्रस्ताव भेजा है.
इसके बाद अब नगर परिषद द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग से डिपो के लिए उपयुक्त जमीन तलाशनी शुरू की है. ऐसे में डीएलबी से मंजूरी मिलते ही सीकर में इलेक्ट्रिक बसें चलना शुरू हो जाएंगी.
विभिन्न शहरों में चलेगी 675 इलेक्ट्रिक बसें
डीएलबी ने भी नगर परिषद को भूमि और विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर का खाका तैयार करने को कह दिया है. इनका संचालन परिवहन एजेंसियों द्वारा किया जाएगा. आपको बता दें कि आमजन को सुगम और प्रदूषण मुक्त सफर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बजट में इस योजना को प्रमुख शहरों में लॉन्च करने की घोषणा की गई थी. डीएलबी ने तय किया है कि पहले चरण में 675 इलेक्ट्रिक बसें विभिन्न शहरों में चलानी हैं. ये सभी बसें वातानुकूलित होंगी और इनसे प्रदूषण भी कम होगा.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें! खातीपुरा से चलने वाली दो समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में हुआ इजाफा, यहां चेक कर लें शेड्यूल
बस में दिव्यांगों के लिए रहेगी खास सुविधा
अधिकारियों के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहरी क्षेत्र में होगा. परिसीमन के बाद नगर परिषद का क्षेत्र बढ़ जाएगा. जानकारी के अनुसार दूजोद, कटराथल, नानी, सबलपुरा आदि गांवों को नगर परिषद के दायरे में शामिल किया जाएगा. यानी इन गांवों तक भी ये बस चलाई जाएंगी. फिलहाल एजुकेशन सिटी सीकर शहर में करीब 350 सिटी बसें सहित अन्य वाहन चल रहे हैं. अब इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होने से शहरी इलाके में सफर करने वाले यात्रियों का लाभ मिलेगा. इन बसों में दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों के लिए खास सुविधाएं होंगी. इनमें खिड़की के पास प्राथमिकता वाली सीटें रहेंगी. बस के अंदर और बाहर व्हीलचेयर के लिए तय किए गए स्थान को भी सिंबल से दर्शाया जाएगा. 25 फीसदी बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट या रैंप लगेगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
सीकर की सड़कों पर भी अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, दिव्यांगों को मिलेगी ये सुविधा