Electric Chak: माटी कला से जुड़े लोगों को अब सरकारी मदद, इलेक्ट्रिक चाक से बढ़ेगी आमदनी, 3 जनवरी तक करें आवेदन

जयपुर. मिट्टी से कीमती और उपयोगी वस्तुएं बनाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. माटी कला से जुड़े लोगों को अब सरकारी मदद भी मिलेगी. इसके तहत राजस्थान सरकार राज्य में एक हजार लोगों को इलेक्ट्रिक चाक और माटी गूंथने की मशीन नि:शुल्क दे रही है. ये सभी मशीनें माटी कला बोर्ड द्वारा दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आवेदन करना होगा.ऑनलाइन रहेगी आवेदन प्रक्रिया माटी कला बोर्ड द्वारा लाभार्थी का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. विभाग ने इस योजना के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है, अब 3 जनवरी तक कोई भी पात्र व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी. ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से ई- मित्र या अन्य इंटरनेट कियोस्क कैफे, स्वयं घर पर इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन करने वालों में पहले विधवा महिला, अविवाहित, तलाकशुदा, एकल महिदिव्यांग, या 5 या अधिक व्यक्तियों के समूह को दी जाएगी.
दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य आपको बता दें कि आवेदक के पास पहले से खुद या अन्य योजना में प्राप्त बिजली चालित चाक है तो अकेली मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदक को दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा. पूर्व में किसी सरकारी योजनाओं से विद्युत चालित चाक या मिट्टी गूंथने की मशीन नहीं ली हो, आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए. इसके लिए जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र जरूरी होंगे.
लॉटरी से होगा चयनबोर्ड की ओर से निर्धारित समय में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में से 1000 मशीनों के लिए पात्र आवेदकों का जिलेवार व संभागवार प्राथमिकता एवं श्रेणीनुसार लॉटरी से चयन किया जाएगा. जिसमें केवल विद्युत चालित चाक, मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए 5 या अधिक का समूह, केवल मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए एकल आवेदक विद्युत चालित चाक व मशीन दोनों दी जाएगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan government, Special training
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 20:28 IST