Electric scooter in India like a newborn baby whose future is golden with age | Electric Vehicle in India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर नवजात बच्चे जैसा, भविष्य उसकी उम्र के साथ सुनहरा
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़े बदलाव होते दिख रहे हैं। साल 2018-19 के दौर मे आर्थिक स्थिति बुरे दौर में थी, तो उसकी मुख्य वजह ऑटो सेक्टर की गिरावट थी। वहीं कोरोनाकाल के बाद से एक बार फिर यह मार्केट पटरी पर आता दिख रहा है, लेकिन अहम बात यह है कि इस मार्केट में अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की जगह बनने लगी है, जो यह सवाल उठाती है कि आखिर इस मार्केट का भारत में फ्यूचर कैसा हो सकता है।
जयपुर
Published: September 11, 2022 02:00:16 pm
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़े बदलाव होते दिख रहे हैं। साल 2018-19 के दौर मे आर्थिक स्थिति बुरे दौर में थी, तो उसकी मुख्य वजह ऑटो सेक्टर की गिरावट थी। वहीं कोरोनाकाल के बाद से एक बार फिर यह मार्केट पटरी पर आता दिख रहा है, लेकिन अहम बात यह है कि इस मार्केट में अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की जगह बनने लगी है, जो यह सवाल उठाती है कि आखिर इस मार्केट का भारत में फ्यूचर कैसा हो सकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों का सेक्टर भारत में अभी नवजात बच्चे सा है, जिसका भविष्य उसकी उम्र के साथ सुनहरा हो सकता है और इससे देश को एक बड़ा फायदा भी होगा। इसी भविष्य को देखते हुए डेल्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारे है। डेल्टिक स्कूटर के राजस्थान डिस्ट्रीब्यूटर प्रहलाद चौधरी ने बताया की मार्केट की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे है, जिसकी रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा व एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज है व इसके अलावा गाड़ी में डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्यूबलेस टायर, एलइडी लाइट, रिवर्स गियर, कीलेस एंट्री, रिमोट लॉक आदि फीचर्स के साथ उपलब्ध है।
आपको बता दें कि डेल्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक मार्केट में लो स्पीड व्हीकल्स रीगल, कोस्टा, ड्रिंक्स व लीजन आदि में लीओन व लेड बैटरी के साथ में काम कर रही है, जिनकी रेंज 60 किमी से 120 किमी तक है। ये सभी स्कूटर्स शानदार फीचर्स जैसे कि ट्यूबलेस टायर, एलईडी लाइट, डिजिटल डिस्पले, रिवर्स गियर, कीलेस एंट्री, स्पेस, मोबाइल चार्जर, कॉम्बी ब्रेकिंग व डिस ब्रेक आदि के साथ उपलब्ध है, जिसका बहुत ही शानदार प्रदर्शन बाजार में है। स्कूटर्स पर एक साल से तीन साल तक की वारंटी दी जा रही है। कंपनी ने राजस्थान में पिछले 2 वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 4500 से भी ज्यादा स्कूटर मार्केट में उतार चुकी है। राजस्थान में अब तक 25 से भी ज्यादा सेल्स एंड सर्विस आउटलेट बन चुके है।

Electric Vehicle in India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर नवजात बच्चे जैसा, भविष्य उसकी उम्र के साथ सुनहरा
अगली खबर