इलेक्ट्रिक वाहन वालों बैटरी डिस्चार्ज की टेंशन को कहो बाय…रेलवे जयपुर में इन दो स्टेशनों पर जल्द देगा ये सुविधा!

Last Updated:March 03, 2025, 11:41 IST
Jaipur Railway News: जयपुर में लोगों को अब सफर के दौरान वाहन की बैटरी डिस्चार्ड होने की टेंशन नहीं सताएगी. अब जल्द ही रेलवे जयपुर जंक्शन और ढेहर के बालाजी स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैप चार्जिं…और पढ़ें
16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज होंगी
हाइलाइट्स
जयपुर में दो रेलवे स्टेशनों पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन शुरू होंगे.जयपुर जंक्शन और ढेहर के बालाजी स्टेशन पर सुविधा मिलेगी.प्रति यूनिट चार्ज देकर फुल चार्ज बैटरी ली जा सकेगी.
जयपुर:- अगर आपको भी सफर के दौरान अपने वाहन की बैटरी डिस्चार्ज होने की टेंशन रहती है, तो टेंशन मत लीजिए. अब राजधानी जयपुर के दो रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. आपको बता दें, कि जयपुर मंडल पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शुरू की जाएगी. यह सुविधा जयपुर जंक्शन और ढेहर के बालाजी स्टेशन पर शुरू होगी. इस सुविधा के शुरू होने से अब बैटरी डाउन होने की चिंता नहीं होगी. इसके जरिए आप लो बैटरी वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी बदलकर पूरी तरह चार्ज की हुई बैटरी ले सकेंगे
यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगाइस बारे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं. जल्द ही यह सुविधा आमजन के लिए शुरू हो जाएगी. लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा. भुगतान के बाद लो बैटरी लेकर फुल चार्ज बैटरी दी जाएगी. इससे हर दिन सैकड़ों लोग इस सुविधा का फायदा लें सकेंगे.
16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज होंगी प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने आगे बताया कि दोनों स्टेशनों पर एक-एक बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें बैटरी स्वैप और चार्जिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन अभी आमजन को केवल बैटरी स्वैप की ही सुविधा मिलेगी. इस स्टेशन पर चार-चार यूनिट बनाई जाएंगी, जिसमें 16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज हो सकेगी. इसका 900 से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सकेगा. दोनों रेलवे स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है.
इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को फायदा होगा जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी स्टेशन पर चार्जिंग पॉइंट बनने से इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को फायदा होगा. लंबे सफर के बाद वाहन चालक यहां पर आकर अपनी बैटरी स्वैप कर सकेंगे. इससे रेलवे की सुविधा में भी बढ़ोतरी होगी. आपको बता दें कि चार्जिंग स्टेशन पर यूनिट के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को यह महंगा भी नहीं पड़ेगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 11:41 IST
homerajasthan
इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी की छोड़िए चिंता, जयपुर में रेलवे देगा ये सुविधा!