Electrician Who Came To Fix Sparking Died Due To Current… Who Is Res – स्पार्किंग ठीक करने पहुंचे बिजलीकर्मी की करंट से मौत…जिम्मेदार कौन


जयपुर। जगतपुरा की शिव आॅफिसर्स कॉलोनी में करंट लगने से एक ठेकाकर्मी विद्युतकर्मी की मौत हो गई। कॉलोनी के डी ब्लॉक में एलटी लाइन पेड़ के बीच में गुजर रही थी। इससे वहां स्पार्किंग होती रही। कॉलोनीवासियों ने शिकायत की तो फॉल्ट ठीक करने की अनुबंधित टीम सोमवार देर रात वहां पहुंची। इनमें से बलधारी मीना नामक कर्मी पेड़ पर चढ़ा और लाइन के पास पेड़ की टहनियों को काटने लगा। इसी एलटी लाइन के उपर से 11केवी की लाइन भी गुजर रही थी। इस बीच करंट लगने से पेड़ से गिर गया। टीम के बाकी लोगों ने संभाला तो होश नहीं था। अस्पताल ले जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान बिजली शटडाउन नहीं किया गया।
उधर, अधिशासी अभियंता एस.के. लालवानी का कहना है कि कॉल सेंटर से शिकायत सीधी फॉल्ट टीम को दी जाती है। उन्हें काम करने से पहले शटडाउन के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियंता को कहना होता है, लेकिन इस मामले में जानकारी नहीं दी गई। हालांकि, यह जांच का विषय है कि आखिर लापरवाही किस स्तर पर रही।