Electricity connection services: राजस्थान में घर बैठे मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, ई-मित्र से आवेदन करें.

Last Updated:March 20, 2025, 07:58 IST
राजस्थान में विद्युत कनेक्शन लेना अब आसान हो गया है. ई-मित्र एप्लीकेशन को डिस्कॉम के न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है. जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम ने यह सुविधा शुरू की है.
बिजली कनेक्शन में पेपरलेस सिस्टम को मिलेगी मजबूती
हाइलाइट्स
राजस्थान में अब घर बैठे मिलेगा नया बिजली कनेक्शन.ई-मित्र एप से डिस्कॉम के सिस्टम को जोड़ा गया.जयपुर, जोधपुर, अजमेर में नई सुविधा शुरू.
सीकर. राजस्थान के अंदर विद्युत कनेक्शन लेना और भी अधिक आसान हो गया है. नए विद्युत कनेक्शन के लिए अब विद्युत विभाग के कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. विद्युत कनेक्शन के लिए अब घर बैठे ही विद्युत विभाग के कर्मचारी आएंगे और कनेक्शन करके जाएंगे. नए बिजली कनेक्शन के लिए ई-मित्र के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाया गया है. डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि ई-मित्र एप्लीकेशन को अब डिस्कॉम के न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम मॉड्यूल से इंटीग्रेटेड कर दिया गया है.
इससे अब ई-मित्र पर आवेदन के साथ ही डिस्कॉम कर्मियों के स्तर पर की जाने वाली इंस्पेक्शन, डिमांड नोट जारी करने आदि समस्त प्रक्रियाएं भी एनसीएमएस मॉड्यूल पर आधारित की जाएगी. इससे आवेदकों को ई-मित्र के माध्यम से आवेदन के बावजूद कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत अब नहीं होगी और सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ उन तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी. इससे लंबित कनेक्शनों की मॉनिटरिंग का काम भी ऑनलाइन हो पाएगा. जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर डिस्कॉम ने एक साथ यह सुविधा शुरू कर दी है.
पेपरलेस सिस्टम को मिलेगी मजबूतीविद्युत विभाग की इस नए सिस्टम से सब डिविजन कार्यालयों में हर कनेक्शन के लिए अलग से मैन्युअल पत्रावलियां तैयार करने से फाइलों के बढ़ते बोझ के काम को भी कम किया जा सकेगा. इससे राजस्थान डिस्कॉम की कार्य प्रणाली में पेपरलेस सिस्टम को मजबूती मिलेगी और हम लोगों को भी विद्युत कनेक्शन लेने में राहत मिलेगी.
साइट निरीक्षण में आएगी पारदर्शिताआवेदक के नए कनेक्शन के लिए आवेदन के बाद साइट के निरीक्षण के लिए जेईएन साइट सत्यापन मोबाइल एप्लीकेशन को भी एनसीएमएस के साथ एकीकृत कर दिया गया है. इससे नए कनेक्शन की फिजिबिलिटी और एस्टीमेट मौके पर ही तैयार किया जाएगा. जेईएन साइट वेरिफिकेशन एप और एनसीएमएस के इंटीग्रेटेड किए जाने से ऑन साइट जांच में पारदर्शिता आएगी और समय की बचत भी होगी.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 07:58 IST
homerajasthan
विद्युत विभाग के चक्कर काटने की झंझट हुई खत्म, घर बैठे होगा बिजली का कनेक्शन