Rajasthan
Electricity meter burnt, even after depositing money, if not changed | बिजली मीटर जला, पैसे जमा कराने पर भी बदला नहीं तो बिना मीटर होगी बिजली सप्लाई
जयपुरPublished: May 26, 2023 02:10:18 am
उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रावधान, पर अब होगा लागू, अभी तक इंजीनियर वीसीआर भरकर वसूली करते रहे, प्राथमिकता चौबीस घंटे में बदलने की
बिजली मीटर जला, पैसे जमा कराने पर भी बदला नहीं तो बिना मीटर होगी बिजली सप्लाई
जयपुर. यदि आपका बिजली मीटर जल गया और उसके बदलने के लिए पैसे भी जमा करा दिए, लेकिन फिर भी नया मीटर नहीं लगा तो आपके घर में बिजली सप्लाई बंद नहीं होगी। न ही विजिलेंस चैकिंग रिपोर्ट (वीसीआर) के जरिए पेनल्टी वसूली जाएगी। ऐसी स्थिति में संबंधित इंजीनियर को बिना मीटर ही सीधे बिजली सप्लाई शुरू करनी होगी।