बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025: 8वीं पास युवक भी कर सकते आवेदन, 1450 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Last Updated:April 05, 2025, 08:47 IST
बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 में लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसमें अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेज सत्यापन और अप्रेंटिसशिप के नियमों के अनुसार किया जाएगा. बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 के ल…और पढ़ें
भीलवाड़ा का बिजली विभाग
बिजली विभाग में नौकरी का सपना देख रहे है. आठवीं पास युवाओं के लिए बिजली मीटर रीडर भर्ती का एक अनोखा अवसर है. इसके तहत बिजली मीटर रीडर भर्ती का 8वीं पास के लिए 1450 पदों पर महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इसमें अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 रखी गई है. इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा सीधे मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 आवेदन शुल्क बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है यानी सभी अभ्यर्थी इसमें निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 आवेदक की आयु सीमा बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी जबकि इसमें आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 में आवेदक की एजुकेशन बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा पास रखी गई है इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा एवं एक्सपीरियंस भी होना चाहिए इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं.
इस तरह करे आवेदन बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 में लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा इसमें अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेज सत्यापन और अप्रेंटिसशिप के नियमों के अनुसार किया जाएगा. बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा बिजली मीटर रीडर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया दी गई है अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रिसिटी मीटर रीडर वैकेंसी 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद रिक्रूटमेंट ऑप्शन में बिजली मीटर रीडर भर्ती के लिंक पर क्लिक करना है. अभ्यर्थियों को Electricity Meter Reader Recruitment 2025 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है इसके बाद अभ्यर्थियों को अप्लाई फॉर थिस ऑपच्यरुनिटी या अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है. अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है, सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं. सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 08:47 IST
homecareer
8वीं पास युवक भी कर सकते आवेदन, 1450 पदों पर नोटिफिकेशन जारी