National
चुनाव आयोग का नड्डा और खड़गे को नोटिस:कहा- नेताओं से कहें, सेना-संविधान पर बयानबाजी न करें, धर्म-संप्रदाय पर भी न बोलें

चुनाव आयोग का नड्डा और खड़गे को नोटिस:कहा- नेताओं से कहें, सेना-संविधान पर बयानबाजी न करें, धर्म-संप्रदाय पर भी न बोलें
निराला समाज टीम दिल्ली जयपुर।
चुनाव आयोग ने 25 अप्रैल को भी हेट स्पीच मामले में भाजपा-कांग्रेस को नोटिस जारी किया था।
चुनाव आयोग ने बुधवार 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया। आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों और स्टार प्रचारकों से अपने भाषण को सही करने, सावधानी बरतने और मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा।
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता अपने भाषणों में संविधान बचाने और अग्निवीर स्कीम का बार-बार जिक्र कर रहे हैं। वहीं भाजपा के नेता अपनी स्पीच में मुसलमान और धर्म पर जोर दे रहे हैं। आयोग ने दोनों पार्टियां के स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक बयानबाजी न करने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस से क्या कहा?
- भाजपा से उन प्रचार भाषणों को रोकने के लिए कहा है, जिनसे समाज में बंटवारा हो सकता है।
- चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कहा कि वह संविधान को लेकर गलत बयानबाजी न करे। जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। इसके अलावा अग्निवीर पर बोलते हुए इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस से कहा कि वो डिफेंस फोर्स का राजनीतिकरण न करें।
