Sports
Ellyse Perry becomes the first Australian female player to play 300 international matches joins Mithali Raj | 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली ऑस्ट्रलियाई महिला खिलाड़ी बनी एलिस पेरी, मिताली राज के साथ इस स्पेशल क्लब में हुईं शामिल

नई दिल्लीPublished: Jan 07, 2024 03:50:00 pm
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अब तक 299 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। वह महिला क्रिकेट में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं। भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज 333 मैचों के साथ अव्वल नंबर पर, इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 309 मुकाबलों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
एलिस पेरी ने कहा कि उनकी ख्वाहिश 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की है, वह आज जब दूसरे टी-20 के लिए मैदान पर उतरेगी तो यह उनका 300वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलने पहली ऐसी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें यह मुकाम को हासिल होने जा रहा है।