Elon Musk Grokipedia 1 0 launching soon testing in beta big competition to wikipedia know how it works- Elon Musk ने किया Grokipedia 1.0 का खुलासा, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा AI नॉलेज प्लेटफॉर्म

Last Updated:October 06, 2025, 10:57 IST
एलन मस्क जल्द ही Grokipedia 1.0 लॉन्च करने वाले हैं, जो Wikipedia जैसी जानकारी प्लेटफॉर्म को चुनौती देगा. Grok AI चैटबॉट के साथ ये दुनिया का सबसे बड़ा और सटीक नॉलेज सोर्स बनने का दावा करता है.Elon Musk का Grokipedia. फोटो: DogeDesigner/X
Elon Musk जल्द ही Grokipedia 1.0 लॉन्च करने जा रहे हैं, जो Wikipedia जैसी जानकारी प्लेटफॉर्म को चुनौती देगा. ये प्लेटफॉर्म xAI की मदद से डेवलप किया जा रहा है और Grok AI चैटबॉट और दूसरे AI प्रोडक्ट्स के साथ इंटीग्रेटेड होगा. मस्क ने बताया है कि Grokipedia इंटरनेट और दूसरे सोर्स से जानकारी इकट्ठा करेगा और इसे यूज़र्स और AI दोनों के लिए उपलब्ध कराएगा.
Musk ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट कर पुष्टि की है कि Grokipedia 1.0 का एर्ली बीटा दो हफ्तों में लाइव हो जाएगा. उनका दावा है कि यह प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे बड़ा और सटीक नॉलेज सोर्स बनने की कोशिश करेगा, जिसमें जानकारी का इस्तेमाल करने पर कोई सीमा नहीं होगी.
ये कदम Wikipedia को चुनौती देने की दिशा में है, खासकर उन आलोचनाओं के बाद जहां Musk ने Wikipedia की फंडिंग और कथित राजनीतिक झुकाव पर सवाल उठाए थे.
Grokipedia Wikipedia से बेहतर बनाने का वादा करता है. शुरुआत में ये Grok Premium सब्सक्रिप्शन के तहत उपलब्ध होगा, और धीरे-धीरे इसे सभी यूज़र्स के लिए ओपेन करने की प्लानिंग है. आजकल Community Notes जैसी सुविधाएं X और Facebook जैसी प्लेटफॉर्म पर आम हैं, लेकिन Musk का मकसद एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है जो जानकारी और बाकी सोर्स के लिए एक सेंटर के रूप में काम करे.
इसके अलावा, Musk OpenAI के साथ AI चैटबॉट रेस और कानूनी मोर्चे पर भी मुकाबला कर रहे हैं. Grok AI अब जानकारी, इमेज जनरेशन और दूसरी क्रिएटिव जरूरतों के लिए एक पावरफुल टूल बन चुका है. ये प्लेटफॉर्म डीप रिसर्च और डेटा सर्च के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे ये AI और इंसानों दोनों के लिए बेहद काम का साबित होगा.
Grokipedia 1.0 आने वाले हफ्तों में इंटरनेट पर जानकारी के नए युग की शुरुआत कर सकता है और Musk का यह कदम डिजिटल जानकारी की दुनिया में बड़ा बदलाव ला सकता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 06, 2025, 10:55 IST
hometech
Elon Musk का Grokipedia 1.0, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा AI नॉलेज प्लेटफॉर्म