World

Elon Musk personally paying for three Twitter users’ blue checkmark | Twitter ब्लू सब्सक्रिप्शन न लेने वाले सभी लोगों ने गंवाया वेरिफाइड चेकमार्क, सिर्फ 3 यूज़र्स के लिए खुद Elon Musk कर रहे हैं भुगतान

locationनई दिल्लीPublished: Apr 21, 2023 12:24:39 pm

Twitter Blue Checkmark: ट्विटर से लेगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम कल बंद हो गया है। इसके तहत मिले ब्लू चेकमार्क्स भी हट गए हैं। ऐसे में ट्विटर ब्लू का मंथली सब्सक्रिप्शन न लेने वाले कई बड़े एक्टर्स, राजनेता, खिलाड़ियों और दूसरे पॉपुलर लोगों ने ट्विटर पर अपना ब्लू चेकमार्क गंवा दिया है। पर 3 ऐसे लोग भी हैं जिनके ब्लू चेकमार्क के लिए खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क पैसे चुका रहे हैं।

elon_musk_personally_paying_for_3_twitter_users.jpg

Elon Musk personally paying for 3 Twitter users

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शुरू से ही ब्लू चेकमार्क को वेरिफिकेशन का साइन माना जाता रहा है। ट्विटर पर लेगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम के तहत सभी ऐसे लोग जो पब्लिक प्रोफाइल हैं और लोगों के बीच पॉपुलर हैं, उन्हें ब्लू चेकमार्क्स दिए जाते थे। इनमें एक्टर्स, राजनेता, खिलाड़ी और दूसरे कई पॉपुलर लोग शामिल थे। पर ट्विटर के नए मालिक ने अब इस नियम में बदलाव कर दिया है। कल यानी कि 20 अप्रैल से ट्विटर लेगेसी वेरिफिकेशन के तहत दिए गए सभी यूज़र्स जिन्होंने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया हैं, के ब्लू चेकमार्क हटा दिए गए हैं। इनमें भारत समेत दुनियाभर के कई बड़े सेलेब्स और राजनेता भी शामिल हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दूसरे कई नाम शामिल हैं। पर 3 ऐसे लोग भी हैं जिनके ब्लू चेकमार्क्स के लिए खुद कंपनी के मालिक एलन मस्क पैसे चुका रहे हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj