After bird flu alert in Keoladeo National Park, surveillance is now being done by wearing PP kit

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 13:05 IST
भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने पर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई है। पीपीई किट पहनकर निगरानी की जा रही है और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।X
पार्क मे पीपी किट पहनकर की जा रही निगरानी
हाइलाइट्स
केवलादेव पार्क में सामने आया बर्ड फ्लू के मामलेअधिकारियों को पीपीई किट पहनकर निगरानी के निर्देशपर्यटकों को दी गई सावधानी बरतने की सलाह
भरतपुर. केवलादेव नेशनल पार्क में बर्ड फ्लू के कुछ मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को पीपीई किट पहनकर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही, पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों को भी सलाह दी गई है कि वे पार्क में किसी भी चीज को छूने से बचें.
सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपीलघना डीएफओ मानस सिंह ने लोकल 18 को बताया कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियातन कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. पार्क में गश्त तेज कर दी गई है, खासतौर पर उन इलाकों में जहां संक्रमित पक्षियों की मौजूदगी की आशंका अधिक है. साथ ही पर्यटकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे पक्षियों के संपर्क में आने से बचें. इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से पहले सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सक्रिय निगरानीघना प्रशासन का कहना है कि बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सक्रिय निगरानी की जा रही है. अभी केवलादेव नेशनल पार्क में एक पक्षी के अलावा बर्ड फ्लू के अन्य केस नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पीपीई किट पहनने के आदेश दिए गए हैं. अगर संक्रमित पक्षियों की पहचान होती है, तो तुरंत ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे. घना प्रशासन के अनुसार स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है.
दूरबीनों एवं विभिन्न प्रकार के यंत्रों से पक्षियों की निगरानीप्रशासन सभी को एडवाइजरी का पालन करने की सख्त हिदायत दे रहा है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके और पार्क में सुरक्षित माहौल बना रहे. केवलादेव नेशनल पार्क में जगह-जगह कर्मचारी एवं घना प्रशासन दूरबीनों एवं विभिन्न प्रकार के यंत्रों से पक्षियों की निगरानी कर रहे हैं. घना अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और संक्रमित पक्षियों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि घने में अब पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 13:05 IST
homerajasthan
केवलादेव नेशनल पार्क घूमने का है इरादा तो जरूर दें ध्यान, बर्ड फ्लू का अलर्ट