Entertainment

‘महिलाओं के साथ खास…’ कंगना रनौत ने इटली PM मेलोनी और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो पर किया रिएक्ट, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली. अभिनय में अपना लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनीति में सक्रिय हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत दर्ज कर कंगना ने राजनीति में कदम रखते ही अपने नाम का परचम लहरा दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्हें जिनकी तारीफ करनी होती है, वह खुलकर करती हैं. हाल ही में उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो पर रिएक्ट किया है.

कंगना रनौत ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को रिशेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी जी की सबसे खास खूबियों में से एक यह है कि वह महिलाओं को यह एहसास दिलाते हैं कि वह उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं और वह उनके साथ हैं. इसमें कोई शक नहीं कि मेलोनी मोदी जी को एक टीम की तरह मानती हैं.’

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. उनकी दोस्ती सोशल मीडिया यूजर्स बेहद पसंद करते हैं, जिसके चलते उन्होंने इस दोस्ती को ‘हैशटैग मेलोडी’ का टैग भी दिया गया है.

Kangana ranaut praises narendra modi, kangana ranaut praised italian pm georgia meloni, kangana ranaut, kangana ranaut slapped, why kangana ranaut slapped, kangana ranaut news, kangana ranaut latest news, kangana ranaut cisf, kangana ranaut movies, kangana ranaut politics, kangana ranaut life story, कंगना रनौत, कंगना रनौत डेब्यू, कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म, कंगना रनौत बहन
(फोटो साभार-instagram@kanganaranaut)

दरअसल, पीएम मोदी जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के अपुलिया पहुंचे थे, जहां जॉर्जिया मेलोनी ने उनका स्वागत हाथ जोड़कर नमस्ते कहकर किया. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है.

PM मोदी ने रिशेयर किया वीडियोमुलाकात के दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक वीडियो बनाया और शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया, जिसमें वह हंसते हुए कहती नजर आ रही हैं, ‘टीम मेलोडी की तरफ से हैलो’ इस दौरान दोनों नेताओं के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. पीएम मोदी ने अपने एक्स पर मेलोनी का यह वीडियो फिर से शेयर किया और लिखा, ‘भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे!’

यह पहली बार नहीं है जब मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी शेयर की हो. पिछले दिसंबर में दुबई में आयोजित वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (सीओपी28) के दौरान उन्होंने सेल्फी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘सीओपी28 में अच्छे दोस्त.. हैशटैग मेलोडी’

वहीं, कंगना की बात करें तो फिलहाल वह अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म भारतीय सरकार के 1975-1977 के इमरजेंसी की कहानी है.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Kangana Ranaut

FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 18:41 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj