Viral Video: चलता फिरता प्याउ है ये आदमी, 6 सालों से रोजाना कर रहा है सेवा, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल

Last Updated:April 24, 2025, 16:31 IST
Viral Video: पाली शहर में अमरचंद पिछले 6 वर्षों से मोबाइल प्याउ के जरिए भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी पिलाकर राहत पहुंचा रहे हैं. पाली जिला वैश्य महासम्मेलन की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.X
पाली की सड़कों पर नजर आ रहा मोबाइल प्याऊ
हाइलाइट्स
अमरचंद 6 वर्षों से मोबाइल प्याउ चला रहे हैं.पाली शहर में ठंडा पानी पिलाकर पहुंचा रहे हैं राहतसोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
पाली. आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि प्यासे को कुएं के पास जाना पडता है कुआं चलकर प्यासे के पास कभी नही आएगा. मगर पाली शहर में अमरचंद ने इस कहावत को उल्टा साबित कर दिया है जो पूरे पाली शहर में घूम घूमकर लोगों तक शुद्ध जल पहुंचाने का काम कर रहा है. भीषणा गर्मी और आसमान से आग बरसाते सूरज के बीच यह प्रयास राहत और सुकून देता है.
दिन के समय लोगों की प्यास बुझाने का कामअगर अचानक से बीच सडक पर आपको ठंडा पानी पीने को मिल जाए तो आपकी खुशी का कोई ठिकाना नही होगा. ऐसी ही राहत पहुंचाने का काम पाली शहर में पाली जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से किया जा रहा है जिसमें पाली शहर में एक व्यक्ति ठोला लेकर ठंडे पानी के कैंपर को भरकर पाली की सड़कों पर निकलता है और दिन के समय लोगों की प्यास बुझाने का काम करता है.
पाली की सड़कों पर दिखा मोबाइल प्याउपाली जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से की गई इस पहल के चलते पाली के लोगो को राहत पहुंचाने का काम किया है. पाली की सड़कों पर यह व्यक्ति मोबाइल प्याउ को इसी तरह पूरे दिन लोगो की सेवा करते हुए उनको इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पिलाने का काम कर रहा है. जिससे लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं. यह मोबाइल प्याउ लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि भीषण गर्मी में जब लोगों का गला सूख जाता है तो ऐसे में एक लोटा पानी उनके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होता और ऐसी ही दुआ लेने का काम अमरचंद कर रहा है.
6 वर्षों से इसी तरह दी जा रही सेवापाली शहर में यह पहले आज से नहीं बल्कि पिछले 6 वर्षों से इसी तरह से सेवाएं देकर लोगो को गर्मी से बचाने का काम किया जा रहा है. उद्देश्य यही रहता है कि पानी की कमी के चलते कोई व्यक्ति बीमार न हो साथ ही उसको रास्ते में ही चलते फिरते पानी की उपलब्धता हो सके ताकि वह लू या फिर तापघात जैसी बीमारियों से बच सके. इस पहल का पाली शहर ही नहीं बल्कि हर कोई सराहना कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
First Published :
April 24, 2025, 16:30 IST
homerajasthan
आदमी नहीं चलता फिरता प्याउ है पाली का अमीरचंद, 6 सालों से रोजाना दे रहा सेवा