Elvish Yadav के बाद अब उनके फैंस को धर-दबोचने की तैयारी में यूपी पुलिस | Elvish Yadav After up police now prepare to arrest his fans


एल्विश आर्मी पर गिरेगी गाज
पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एल्विश आर्मी (फैंस) ने पुलिस को जो अपशब्द कहे हैं, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस मामले में जो भी सामने आएंगे, उनसे पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने साझा की प्रोग्रेस रिपोर्ट, बेटी श्वेता बच्चन के 50वें जन्मदिन पर दी बधाई
डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने दी बड़ी जानकारी
डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले में विवेचना जारी है। साक्ष्य जुटाए गए हैं। इसके साथ ही साक्ष्य में जो भी सामने आएंगे, उनसे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया है कि वीडियो फुटेज की जांच भी की जा रही है, जो भी व्यक्ति की संलिप्तता आएगी, उनसे पूछताछ करेंगे। उन्होंने एल्विश आर्मी के सोशल मीडिया पर कहे गए अपशब्द पर भी कार्रवाई की बात कही।
डीसीपी ने बताया कि अगर पुलिस को जरूरत पड़ेगी तो एल्विस की रिमांड के लिए भी अप्लाई किया जाएगा। इस मामले में सबसे अहम कड़ी एल्विश का फोन भी है। जब एल्विश की गिरफ्तारी हुई थी तो उस वक्त पुलिस को उसके पास से जो फोन बरामद हुआ था, उसकी भी जांच की जा रही है। इस मामले में अब एनडीपीएस की धारा बढ़ाने के बाद एल्विश की मुश्किलें बढ़ गई हैं।