Entertainment
Elvish Yadav पर एक और FIR दर्ज, सिंगर Rahul Yadav Fazilpuria भी पुलिस के रडार पर | Elvish Yadav and Rahul Yadav Fazilpuria rave party case updates

32 बोर गाने में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल
32 बोर गाना महज कुछ माह पहले ही आया था। जिसमें एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया (Elvish Yadav and Rahul Yadav Fazilpuria) गले में दुर्लभ प्रजाति के सांपों डालकर डांस करते नजर आए थे। तब ‘पीपल फॉर एनिमल’ एनजीओ की तरफ से सौरभ गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। ऐसे में शनिवार को कोर्ट के आदेश पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर ली।
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने अद्भुत स्टाइल में दोनों हाथों से बजाया डमरू, ‘मसान होली’ वाली वीडियो वायरल
गुरुग्राम कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
गुरुग्राम अदालत ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए दो दिन पहले फाजिलपुरिया व एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। उन पर सांपों को अवैध रूप से प्रयोग और वन्यजीवों के प्रति कू्ररता सीआरपीसी की धारा 156(3) के साथ आईपीसी की धारा 294 के तहत शनिवार केस दर्ज कर लिया।