‘Your arrival was much awaited’: Tata Group welcomes back Air India | Air India : 69 साल बाद फिर TATA के हाथ में एयर इंडिया की कमान

एयर इंडिया की अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, “हम पूरी तरह से खुश हैं कि यह प्रक्रिया पूरी हो गई है और एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस लाने से खुश है। हम एक विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए सभी के साथ चलने के लिए उत्सुक हैं।”
Published: January 27, 2022 06:04:56 pm
आखिरकार एयर इंडिया की कमान टाटा ग्रुप के पास आ गई। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को एयर इंडिया की कमान अपने हाथ ले ली। एयरलाइन अब आधिकारिक तौर पर टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सहायक कंपनी टैलेस के स्वामित्व में है। इस अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात टाटा ग्रुप ने खुशी व्यक्त की है। इसके साथ कहा कि वो काफी समय से इस क्षण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

‘Your arrival was much awaited’: Tata Group welcomes back Air India
Your arrival was much awaited, @airindiain. #AirIndiaOnBoard #ThisIsTata pic.twitter.com/OVJiI1eohU
— Tata Group (@TataCompanies) January 27, 2022
#FlyAI : Air India Limited, Air India Express & AISATS (AI stake) have become part of the Tata Group today.
Senior Officials of @TataCompanies , @SecyDIPAM and @MoCA_GoI met at Airlines House New Delhi. pic.twitter.com/HA4aEkVwWX— Air India (@airindiain) January 27, 2022
अपने अगले ट्वीट में टाटा ने लिखा, “एयर इंडिया लिमिटेड, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएसएटीएस (एआई हिस्सेदारी) आज टाटा समूह का हिस्सा बन गए हैं।”
टाटा संस के अध्यक्ष ने जताई खुशी
वहीं, अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, “हम पूरी तरह से खुश हैं कि यह प्रक्रिया पूरी हो गई है और एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस लाने से खुश है। हम एक विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए सभी के साथ चलने के लिए उत्सुक हैं।”
अधिग्रहण से पहले की पीएम से मुलाकात
इससे पहले एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के आधिकारिक तौर पर अधिग्रहण से पहले नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी।
इसपर टाटा संस ने बयान जारी कहा था कि “रतन एन. टाटा इस महत्वपूर्ण लेन-देन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारत सरकार और उसके विभिन्न विभागों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एन. चंद्रशेखरन के साथ बैठक में शामिल हुए।”
बता दें कि 25 अक्टूबर 2021 को केंद्र सरकार ने टाटा ग्रुप के साथ 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया की बिक्री के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इस समझौते के तहत एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टाटा ग्रुप सरकार को 2,700 करोड़ रुपये नकद देगी।
गणतंत्र दिवस के ठीक बाद Tata ग्रुप की हो जाएगी एयर इंडिया
टाटा ग्रुप का हो जाएगा अब एयर इंडिया, कर्मचारियों को क्या होगा फायदा और नुकसान?
अगली खबर